मतगणना स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत

0
205

सीहोर

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मतगणना के बीच में ही मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती तो कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

मामला सीहोर जिले का है, जहां मतगणना स्थल पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मौजूद थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद वहां आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

हालांकि इसके बड़ा उन्हें पास के ही जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बड़ा उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भी लाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. मौत होने का मुख्य कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस खबर के बाद जिला कांग्रेस में शोक की लहर है.