भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिली प्रचंड जीत पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में रही

0
140

वर्ल्ड डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत से भी अधिक सीट हासिल कर एक बार फिर सत्ता अपने नाम कर ली है। वहीं विपक्ष को जितनी सीटों की उम्मीद थी, उतनी भी नहीं मिल पाईं। ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि विदेशी मीडिया इस जीत को किस तरह से देखता है।

पाकिस्तानी मीडिया-
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिली प्रचंड जीत पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में रही। डॉन न्यूज ने ‘इंडिया विन्स अगेन’ में लिखा, आम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत है। हालांकि अखबार ने लिखा, “कोई भी जीते वहां कई चुनौती हैं, जिनका भारत को सामना करना ही होगा। गिरती जीडीपी, कृषि समस्या, गरीबी, पानी और स्वास्थ्य संंबंधित परेशानी, शिक्षा से जुड़ी परेशानी, अनुसूचित जाति और जनजाति के बाद मुस्लिम सबसे गरीब।” इसमें आगे लिखा है कि केवल चुनाव के परिणामों से सब कुछ नहीं बदल जाएगा।

वहीं एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, ‘मोदी ने विपक्ष को प्रचंड जीत से फिर चौंकाया’। जियो टीवी ने हालांकि सधारण कवरेज करते हुए सिर्फ शुरूआती रुझानों को दिखाया।

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में पाकिस्तानी मीडिया में पीएम मोदी को लेकर लिखा है, “मोदी ने अपनी छवि को लोगों के लिए एक दयालु व्यक्ति जैसे भिक्षु के तौर पर पेश किया है। जिसने भारत का नाम दुनियाभर में ऊंचा किया है।”