स्पोर्ट्स डेस्क
30 मई से इंग्लैंड-वेल्स में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाएगा। लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले सभी टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया को भी तैयारी के लिए दो-दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे। इन अभ्यास मैचों से टीम को इंग्लैंड की परिस्थिति और अपनी तैयारियों को परखने का भी मौका मिलेगा।
टीम इंडिया को दो अलग-अलग स्थानों पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच खेलने होंगे। टीम इंडिया अभ्यास मैच के दौरान नंबर 4 पर जरुर कुछ प्रयोग करना चाहेगी, साथ ही अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को भी परखना चाहेगी। विराट सेना को अपना पहला अभ्यास मैच 25 मई को लंदन के द ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को कार्डिफ के वेल्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।