भाजपा की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित होकर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही

0
439

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित होकर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक की तेजी पाने में सफल रहा। बाजार में कायम उत्साह के दम पर रुपया भी शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की तेजी लेकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 39,223.85 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में कुछ नरम होकर 170.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,981.90 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 54.15 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,711.20 अंक पर चल रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में छोटी और मझोली कंपनियों में लिवाली का माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में मेटर सेक्टर के शेयर लाल और अन्य कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस कैपिटल, स्पाइसजेट, डीबीएल, ब्लूडार्ट में तेजी का माहौल है। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, कोटक बैंक, बीपीसीएल, इंफोसिस में मंदी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जेट एयरवेज, ग्रुह फाइनेंस, हैरिटेज फूड, जस्ट डायल, रिलायंस निप्पोन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में एशियन पेंट्स, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती इंफ्राटेल, गेल में मंदी का माहौल है।