‘मप्र विधानसभा चुनाव के लिए शुद्ध मतदाता सूची कराई जाएगी मुहैया’

0
359

भोपाल। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनैतिक दलों ने भेंट कर स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के साथ वोटर लिस्ट के संबंध में सुझाव दिये। रावत ने सभी दलों को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह शुद्ध कर लिया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि, विधानसभा और लोकसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे। प्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एम), त्रिणमूल कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग भेंट की। सभी दलों का सुझाव था कि वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाया जाए।

‘शुद्ध मतदाता सूची मध्यप्रदेश में उपलब्ध’
रावत ने राजनैतिक दलों के सुझावों को गंभीरता से सुना और इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। सभी राजनीतिक दलों से बात करने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि, सारी राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करने के लिए कि मतदाता सूची में अगर उनको कोई शिकायत है, कोई समस्या है, तो बताए, ताकि हम लोग उसका निराकरण कर सकें। भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए शुद्ध मतदाता सूची मध्यप्रदेश में उपलब्ध है।

‘7 लाख मतदाता फर्जी पाये जाने की खबर’
उन्होंने 7 लाख मतदाता फर्जी पाए जाने की खबरों पर बात करते हुए कहा कि, ये हमारे की सतत प्रतिक्रिया है कि कोई टेक्नोलॉजी ने हमें सक्षम कर दिया है कि हम पता कर सकते हैं कि कितने डुप्लीकेट और कितने मृत है। उस टेक्नोलॉजी के जरिए हमें पता चला कि लगभग 6 लाख 67 हजार मतदाता अभी भी बचे हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि 7 लाख फर्जी है। उन्होंने कहा कि ये फर्जी नहीं है, लेकिन ऐसे कई मामले है कि लोगों की मृत्यु हो गयी और हमें सूचित नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे होते है, जिन्होंने अपना पंजीयन न कराया हो, या फिर दो जगह करा लिया हो। इसको शुद्ध करने के लिए हम सतत प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता है क्योंकि जब वो मतदाता आएगा तो फोटोग्राफ और पहचान के जरिए हम पता चल जाता है। हमारा प्रयास होता है कि मतदाता सूची में ऐसे नाम न रहें। उन्होंने नए मतदाता जोड़े जाने के लिए मप्र के निर्वाचन कार्यालय की तारीफ की है और कहा कि बेहतर अभियान चलाया जा रहा है।