भारत का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच आज

0
143

स्पोर्ट डेस्क।

मौसम और पिच का मिजाज इंग्लैंड में हो रहे मैचों को प्रभावित कर रहा है। भारतीय टीम विश्व कप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने से पहले मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच में उतरेगी। पहले मैच में भारतीय टीम को बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि बांग्लादेश की टीम का रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच बारिश के चलते बेनतीजा समाप्त हुआ था।

दोनों ही टीमों की कोशिश विश्व कप से पहले इस अभ्यास मैच में लय हासिल करने की होगी।
भारतीय थिक टैंक को चिंता इस बात की भी होगी कि उसके चोटिल आॅलराउंडर विजय शंकर और केदार जाधव को ज्यादा मैच प्रैक्टिस नहीं मिल पा रही है। केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को सीम और स्विंग के आगे परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल रहा था।

रोहित और शिखर तो दहाई का अंक नहीं पार कर सके थे और कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 18 रन का योगदान दिया। टीम 40 ओवरों के अंदर सिमट गई थी। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 54 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम 179 रन बना पाने में सफल हुई थी। यदि कार्डिफ में भी आसमान में बादल छाए रहे तो बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों मुस्ताफिजुर और रूबेल हुसैन का सामना करना आसान नहीं होगा।