बिहार
मुंगेर जिला के अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मेवालाल चौधरी के घर सोमवार देर रात रसोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। रात करीब 12 बजे हुई इस दुर्घटना में पूर्व विधायक रह चुकीं और मेवालाल की पत्नी नीता चौधरी बुरी तरह झुलस गई। उन्हें बचाने के क्रम में विधायक मेवालाल चौधरी भी आग की चपेट में आ गए।
दोनों को देर रात भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां 60 वर्षीय नीता चौधरी की मरहम-पट्टी की गई। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। फिलहाल डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं। मंगलवार सुबह खबर लिखे जाने तक दोनों को एयर एंबुलेंस से पटना भेजने की तैयारी चल रही थी।
गैस की महक आई और रसोई में पहुंचते ही हादसा हो गया
भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी के एक कर्मी के अनुसार, घटना देर रात उस वक्त हुई, जब विधायक मेवालाल अपने कमरे में सोए थे। पूर्व विधायक नीता भी सोई हुई थी। तभी अचानक किचन से गैस के रिसाव होने का एहसास हुआ।
नीता रसोई की ओर बढ़ीं और लाइट जलाकर सिलेंडर को बंद कर दिया। फिर जब वह चेक करने लगीं तो इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया और कुछ सेकेंड के भीतर रसोई में आग फैल गई। नींद खुलते ही मेवालाल किचन की ओर दौड़े और नीता को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके भी दोनो हाथ झुलस गए।