भोपाल में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था क्षितिज का आगाज

0
1317

भोपाल TIO

इंडियन आइडल के तर्ज पर कविता के लिए शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर की मुहिम जिसे क्षितिज संस्था ने दिल्ली से शुरू किया था, पिछले एक वर्ष के दौरान अपने अनूठे अंदाज एवम् शैली के चलते काफी लोकप्रिय बन चुकी है । संस्थापिका रंजीता अशेष ने कविता के साथ-साथ ग्रूमिंग और मोटीवेशन को जोड़ कर एक नई दिशा में काम किया है। जो युवा कवियों को एक नया प्लेटफॉर्म दे सके। इसी श्रंखला में फरवरी 2019 में इंडियन आइकॉनिक पोएट के खिताब के लिए देश भर के युवा कवियों ने भाग लिया था।

अब यह संस्था 1 जून को अपना एक बर्ष पूरे होने पर मध्य प्रदेश ,भोपाल में एक कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें प्रदेश भर में से आॅडिशन के बाद चुने हुए 15 कवि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम एक जून को भोपाल के श्यामला हिल्स में स्टेट म्यूजिÞयम के आॅडिटोरियम में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए.डी.जी आॅफ पोलिस मिस्टर मनीष शंकर शर्मा रहेंगे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शिवानी सिंह, मिसेज एशिया पैसिफिक भी रहेंगी। शशि केसवानी जी,इला मिधा एवम रख्शन जाहीद जैसे भोपाल की जानीमानी हस्तियाँ भी कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी। कवियों की प्रतियोगिता का अंकन उपस्थित श्रोताओं और निर्णायक समिति के मिले जुले फैसले के उपरांत लिया जाएगा। प्रतियोगिता के साथ साथ नृत्य, बैंड और संगीत का भरपूर आनंद श्रोताओं का मन लुभाएंगे।