पीएम मोदी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत शंघाई कोआॅपरेशन आॅर्गेनाइजेशन में भाग लेंगे

0
205

नई दिल्ली

चुनाव नतीजे आने के बाद दोबारा सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत शंघाई कोआॅपरेशन आॅगेर्नाइजेशन समिट (एससीओ) में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वह 14-15 जून को किर्गिस्तान जाएंगे। इस सम्मेलन में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आएंगे। हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक प्रधानमंत्री का खान के साथ मुलाकात का कोई इरादा नहीं है।

पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता का कोई कार्यक्रम नहीं
एक अधिकारी ने कहा, ‘मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स जिसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुलाकात होगी वह पूरी तरह से काल्पनिक है।’ दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद वैश्विक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली मुलाकात होगी। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है लेकिन द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

मोदी ने इमरान से अब तक नहीं की मुलाकात
पिछले साल अगस्त में इमराम खान को पाकिस्तान की जनता ने सत्ता की चाबी सौंपी थी। इसके बाद कई बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की। मगर जनवरी 2016 में हुए पठानकोट एयरबेस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक बातचीत बंद है। भारत का साफ कहना है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती हैं। बातचीत के लिए पाकिस्तान को आतंक का साथ छोड़ना पड़ेगा।

2017 के एससीओ सम्मेलन में मिले थे मोदी और नवाज
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच 2017 में कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ समिट के दौरान मुलाकात हुई थी। हालांकि इसके बारे में अधिकारियों का कहना था कि यह आधिकारिक बातचीत नहीं थी। मोदी ने नवाज शरीफ के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। 2016 में शरीफ की दिल की सर्जरी हुई थी।

सितंबर में होगी ट्रंप से मुलाकात, भारत आएंगे जिनपिंग
सितंबर और अक्तूबर में मोदी चीन और अमेरीका के नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें व्यापार, सुरक्षा जैसे मसलों पर बातचीत होगी। सितंबर में मोदी अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्वीपक्षीय बैठक करेंगे। वहीं संभवत: 11 अक्तूबर को शी जिनपिंग अनौपचारिक मुलाकात के लिए भारत आएंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी अनौपचारिक मुलाकात के लिए वुहान गए थे।