मोदी 2.0 सरकार का पहला बड़ा फैसला, शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई

0
208

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यभार संभालते ही नरेंद्र मोदी ने पहला बड़ा फैसला लिया। राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई। शहीदों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाया दिया गया। अब आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा। एक साल में राज्य पुलिसकर्मियों के 500 बच्चों को स्कॉलरशिप का कोटा रहेगा।

छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को 2000 की जगह 2500 रु. प्रतिमाह और छात्राओं को 2250 की जगह 3000 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे।

पहली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है बड़ा फैसला
संसद के साउथ ब्लॉक में मोदी मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कैबिनेट के दूसरे सदस्य बैठक में मौजूदा हैं। अगले संसद सत्र की तारीखों की घोषणा के अलावा इस बैठक में किसानों की स्थिति पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि 2014 की तरह ही इस बैठक में भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 2014 में पहली कैबिनेट मीटिंग में कालेधन के खिलाफ एसआईटी के गठन का फैसला लिया गया था।