महंगी हुई रसोई गैस, आम आदमी की जेब पर बोझ भी बढ़ गया

0
257

नई दिल्ली

जून का महीना लगते ही आम आदमी की जेब पर बोझ भी बढ़ गया है। देश की तेल कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है जिसके बाद आम आदमी के किचन के बजट पर प्रभाव पड़ेगा।

इंडियान ऑइल द्वारा 1 जून को गैस सिलेंडर्स के दामों में बदलाव किया गया है जिसके बाद सब्सिडी वाला सिलेंडर जहां 1.23 रुपए महंगा हो गया है वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई है।

इसके बाद दिल्ली में जहां सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 497.37 रुपए में मिलेगा वहीं मुंबई में इसके दाम 495.09 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में इसकी कीमत 500.52 रुपए और चेन्नई में 485.25 रुपए होगी।