रामपुर
रामपुर के नव निर्वाचित सांसद आजम खां ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि पार्लियामेंट से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव लड़ लूं। हालांकि उनके संसद से इस्तीफा देने की स्थिति में तो लोकसभा का चुनाव होगा, विधानसभा का नहीं।
ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि आजम खां 2022 में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। रामपुर में पत्रकारों से मुखातिब आजम खां ने जिले में खास तौर पर रामपुर नगर में जन सुविधाओं की खराब स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं है ही नहीं।
अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं है। हम जो अस्पताल चला रहे हैं उसे गिराने की तैयारी की जा रही है। लालपुर पुल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए पैसा दे दिया था, पिलर बन गए हैं बाकी का काम रुक गया है।
बैराज रुका हुआ है इसका भी निर्माण पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामपुर में विकास के जो कार्य रुके हुए हैं उसे पूरा कराने के प्रयास जारी रहेंगे। इसके बाद बाद आजम खां ने कहा कि मैं तो यहां तक सोच रहा हूं कि पार्लियामेंट इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव लड़ लूं।