लखनऊ
समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने की खबरों के बीच बसपा प्रमुख मायावती आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। करीब 11 बजे मायावती मीडिया से बात करेंगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन पर स्थिति साफ कर सकती हैं। आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावों में गठबंधन के हार का ठीकरा एक तरह से सपा के मत्थे फोड़ दिया। मायावती ने गठबंधन खत्म करने का स्पष्ट संकेत करते हुए पूर्व की घोषित नीति से उलट सभी 11 विधानसभा सीटों का उपचुनाव लड़ने का एलान किया है।
विधायकों को सांसद चुने जाने से ये सीटें खाली हो रही हैं। बसपा सालों से उपचुनाव न लड़ने की नीति पर चलती रही है। मायावती ने सोमवार को नई दिल्ली में यूपी के जिम्मेदार नेताओं, जोन इंचार्जों, जिला अध्यक्षों, जीते हुए सभी सांसदों और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की हार के कारणों की समीक्षा हुई। बैठक में शामिल एक सांसद ने बताया कि बहनजी ने कहा कि गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ। वोट ट्रांसफर का फामूर्ला सफल नहीं रहा। तमाम जगह यादव वोट बसपा को नहीं मिले।