अखिलेश ने भी दिया गठबंधन से अलग होने का संकेत, बोले- 2022 में बनेगी रढ की सरकार

0
176

आजमगढ़

यूपी में महागठबंधन की करारी हार के बाद एसपी और बीएसपी की राहें अब जुदा होती दिख रही हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी यूपी में होने वाले उपचुनाव अकेले लड़ेगी। उधर, अब अखिलेश यादव ने भी अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है। आजमगढ़ में पत्रकारों से बाचतीत में अखिलेश यादव ने गठबंधन से अलग होने का संकेत दिया। साथ ही एसपी अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। गाजीपुर के लिए रवाना होने से पहले अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

‘…तो फिर कर सकते हैं गठबंधन’
बता दें कि सोमवार को अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मायावती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस स्थिति को और साफ किया। मायावती ने कहा कि राजनीतिक विवशताओं के चलते फिलहाल उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी में बदलाव लाने में सफल रहे तो बाद में उनकी पार्टी गठबंधन भी कर सकती है। इस दौरान मायावाती ने एसपी कार्यकतार्ओं को बीएसपी कार्यकतार्ओं से सबक लेने की नसीहत तक दे डाली।

2022 में बनेगी एसपी सरकार’
उधर, आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने सोमवार को यह जरूर कहा कि एसपी और बीएसपी के साथी मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। पर, मंगलवार को एसपी अध्यक्ष के सुर बदले दिखे। अखिलेश ने मंगलवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी भी अकेले लड़ने के लिए तैयार है। अखिलेश ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

योगी सरकार पर कसा तंज
इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम जनता को बताना चाहते है सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है और वह एसपी के ही कामों को आगे बढ़ा रही है। इस दौरान अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उन्हें जाति के नाम पर बदनाम कर रहे हैं।