तक्षशिला पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण दिवस मनाया, पेडों को अधिक संख्या में लगाने का संकल्प लिया

0
1769

भोपाल

तक्षशिला पब्लिक स्कूल रचना नगर में पर्यावरण दिवस पर भोपाल शहर में व्रक्षारोपण करने और उनकी देखभाल करने मे आ रही चुनौतियों से निपटने हेतु विचार मंथन किया गया। साथ ही साथ मेडिसनल वैल्यू रखने वाले पेडों को अधिक संख्या में लगाने का संकल्प लिया गया। केप्टनसूर्यकांत बेडेकर ने उनकी समाज के सहयोग से मुम्बई मे उनके द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा अभियान की गतिविधियां साझा की। साथ ही पेड़ो की किस्में, उपयोगिताऔर उनकी सुरक्षा से जुडे रोचक किस्से सुनाए।
शहर के जाने माने शिक्षाविद श्री हिमांशु जोशी द्वारा युवा पीढी़ को किस तरह जोडा जाए और नई पीढी़ में पर्यावरण संहालने का पैशन कैसे डेवलप किया जाए विषय पर चर्चा की।   बैंक आफ बड़ौदा के सौजन्य से आयोजित पर्यावरण गोष्ठी मे सभी को जूट बैग देकर पाॅलीथिन के बहिष्कार की अपील की गयी।
तक्षशिला की प्राचार्य श्रीमति प्रीति उपाध्याय ने वार्ड 58 में स्वच्छता व्रक्षारोपण तथा उनकी देखभाल विद्यार्थियों के सहयोग से करने का संकल्प दोहराया।
 सभी पर्यावरण प्रेमी एक साथ एक स्वर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्पित हुए व पौधों को बचाने के लिए क्या परस्पर सहयोग हो सकता है, पर सार्थक चर्चा हुई। निगम कमिश्नर श्री विजय दत्ता जी से मिलकर पौधारोपण व जल संरक्षण पर चर्चा की जिसमें उन्होंने पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
तक्षशिला परिसर ,रचना नगर में आयोजित संकल्प बैठक में उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।