धूलभरी आंधी और बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है और 48 घायल

0
364

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में धूलभरी आंधी और बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है और 48 घायल हो गए हैं। यह जानकारी राज्य के राहत आयुक्त ने शुक्रवार को दी। आधिकारिक आंकड़ों के बारे में उपायुक्त ने कहा, ‘मैनपुरी में छह लोगों की, एटा और कासगंज में तीन और मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल औऱ गाजियाबाद में एक-एक व्यक्ति की धूलभरी आंधी और बिजली गिरने से मौत हुई है।’

गुरुवार शाम को शहर के विभिन्न हिस्सों में धूलभरी आंधी आई जिसके कारण पेड़ से उखड़ गए और दीवारें गिर गईं। मैनपुरी जिले में अधिकतम 41 लोग घायल हुए हैं। प्रमुख सूचना सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को प्रभावित व्यक्तियों को राहत देने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत कार्यों की देखरेख के लिए संबंधित जिलों के मंत्रियों को भी निर्देश दिए हैं।’ इस घटना में आठ पशुओं की भी मौत हो गई है।

राजस्थान में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान के चूरू में चढ़ते पारे की वजह से बढ़ रहे मरीजों के मामलों के कारण डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। राजकीय अस्पताल के सीएमओ डॉ गोगा राम ने बताया कि “मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है लेकिन कोई जटिल मामला अभी तक सामने नहीं आया है। डॉक्टरों के लिए आवश्यक छुट्टी की अनुमति दी गई है”

मानसून 7 जून तक पहुंचेगा केरल 

भारतीय मौसम विभाग ने मानसून के देरी से केरल पहुंचने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अब 6 जून की जगह 7 जून तक केरल में दस्तक देगा। इससे पहले शनिवार को निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी मानसून के 7 जून तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया था।