टप्पल कांड: लखनऊ से एफएसएल टीम बुलाने के चल रहे प्रयास

0
349

अलीगढ़

टप्पल में बच्ची की हत्या का मुद्दा जिस तरह से एकाएक उछला है, उसके बाद पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। एक तरफ जहां एसआईटी गठित कर दी गई है, वहीं मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की कवायद के क्रम में लखनऊ से एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) टीम बुलाने के प्रयास चल रहे हैं।

अगर यह टीम आती है तो सीन रीकंस्ट्रक्ट भी कराया जाएगा। इसे लेकर डीआईजी स्तर से एफएसएल के निदेशक को पत्र लिखा जा रहा है। वहीं परिवार के आरोप के अनुसार जेल गए जाहिद का भाई मेहंदी परिवार सहित घर से ताला लगाकर गायब है, उसकी तलाश में पुलिस की एसओजी/सर्विलांस टीम लगी हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द वह पुलिस अभिरक्षा में होंगे और पूछताछ के आधार पर उनके खिलाफ आगे कार्रवाई होगी।

डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अब तक पुलिस कार्रवाई जो की गई है, उसमें सभी साक्ष्यों को मजबूती से रखा गया है। वहीं अब एसआईटी गठन कर दिया गया है। यह जल्द से जल्द अपनी जांच की दिशा तय करेगी। जरूरत हुई तो लखनऊ से एफएसएल टीम भी बुलाई जाएगी। यह टीम यहां घटना स्थल पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट कर साक्ष्यों के संकलन का काम करेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसएसपी के अनुसार पुलिस टीम जाहिद के फरार परिजनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

शुरू हुई रासुका की लिखा-पढ़ी
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि मामले में जेल भेजे गए दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। कल तक रासुका के तहत दोनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।