2018 में गूगल ने समाचार बिजनेस से 4.7 अरब डॉलर की कमाई की

0
104

नई दिल्ली

गूगल ने पिछले साल यानी साल 2018 में समाचार बिजनेस से 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 32,900 करोड़ रुपये की कमाई की है। गूगल ने यह कमाई गूगल न्यूज और गूगल सर्च में होने वाले न्यूज सर्च से की है। यह रकम एवेंजर्स की दो फिल्मों के कुल टिकट की बिक्री से होने वाली कमाई से ज्यादा बताई जा रही है। गूगल की इस कमाई की जानकारी न्यूज मीडिया अलायंस (एनएमए) की एक रिपोर्ट से मिली है।

न्यूज से गूगल की साल 2018 में हुई कुल कमाई अमेरिका में पिछले साल न्यूज इंडस्ट्री विज्ञापन में हुई कुल खर्च के करीब है। अमेरिका में पिछले साल न्यूज इंडस्ट्री ने डिजिटल विज्ञापन पर करीब 5.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 35,438 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में एनएमए के मुख्य कार्यकारी डेविड शेवर्न ने कहा है कि दुनियाभर के जिन पत्रकारों ने समाचार को तैयार किया है, उन्हें गूगल की इस 4.7 अरब डॉलर की कमाई में से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए। बता दें कि एनएमए अमेरिका के 2,000 से अधिक समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।

रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2017 से जनवरी 2018 तक न्यूज पब्लिश करने वाली वेबसाइट पर गूगल से आने वाला ट्रैफिक 25 फीसदी यानी करीब 1.6 बिलियन विजिट प्रति सप्ताह हो गया है। एनएमए ने यह भी दावा किया है कि इस रिपोर्ट में गूगल की उस कमाई को नहीं जोड़ा गया है जो गूगल न्यूज पर क्लिक करने वाले किसी यूजर्स के डाटा से कमाता है।