लोकसभा उप सभापति पद के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ऑफर

0
303

नई दिल्ली

लोकसभा में उप सभापति पद के लिए एक ओर एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने दावा ठोका तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने आंध्र प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस(वाईएसआरसीपी) को ऑफर दिया है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी से विजयवाड़ा में मुलाकात की और यह प्रस्ताव रखा। आंध्र प्रदेश की 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर वाईएसआरसीपी को जीत मिली है।

भाजपा के ऑफर पर फिलहाल जगन की पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, जगन मोहन ने सियासी समीकरणों का हवाला देते हुए समय मांगा है। आंध्र प्रदेश में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के वोटर वाईएसआरसीपी की जीत का आधार रहे हैं। ऐसे में भाजपा के इस ऑफर को स्वीकार करने से पहले जगन मोहन, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से परामर्श लेना चाहते हैं। इसके बाद ही वह भाजपा का प्रस्ताव स्वीकारने या ठुकराने पर फैसला करेंगे।

स्थानीय खबरों के अनुसार, जगन और राव के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर ही राव यह प्रस्ताव लेकर जगन मोहन के पास आए थे।

2014 में एनडीए से अलग रही एआईएडीएमके को मिला था पद
विपक्षी पार्टी के सांसद को डिप्टी स्पीकर का पद देने की परंपरा के तहत एनडीए ने साल 2014 में एआईएडीएमके को प्रस्ताव दिया था और एम थंबीदुरई को डिप्टी स्पीकर बनाया गया था। तब एआईएडीएमके, एनडीए का हिस्सा नहीं थी। हालांकि बाद में वह भाजपा के साथ हो गई। तब एआईएडीएमके लोकसभा सीटों पर जीत के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।