कोहली का नाम मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की सूची में शामिल किया

0
325

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने जबरदस्त खेल से दुनिया में छाए ही रहते ही, लेकिन अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार कोहली का नाम मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की सूची में शामिल किया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे साल शीर्ष सौ खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि इस बार उन्हें 16 स्थान का नुकसान हुआ है और वह फिसलकर 100 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पिछले साल वह 83वें स्थान पर थे। इस बार उनकी कुल कमाई 25 मिलियन (करीब 1.73 अरब रुपये) हैं। इनमें से उन्हें सैलेरी से करीब 27.75 करोड़ और करार और विज्ञापन से 1.45 अरब की कमाई होती है। वह 2017 में 89वें नंबर पर थे।