लखनऊ
सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित अवैध खनन से जुड़े नेताओं व अफसरों के 22 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। इस दौरान गायत्री के अमेठी स्थित घर में सीबीआई के करीब आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। अमेठी के आवास विकास में गायत्री प्रजापति का घर है।
गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद रेप केस के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं, गायत्री प्रजापति के भतीजे से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सिंचाई विभाग में घोटाले को लेकर कई जगह सीबीआई ने छापे मारे हैं। सीबीआई टीम ने मीडिया को इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है।