तरुण पिथोड़े बने भोपाल कलेक्टर

0
2945

TIO, भोपाल

सन 2009 बैच के टॉपर तरुण पिथोड़े बने भोपाल कलेक्टर

मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल जिले की बहुप्रतीक्षित कमान 2009 बैच के आईएएस टॉपर तरुण पिथोड़े को सौंपी है। पिथोड़े इसके पहले राजगढ़ ,सीहोर की कमान संभाल चुके हैं और वर्तमान में बैतूल  के कलेक्टर हैं। श्री पिथोड़े मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम में भी काम कर चुके हैं एवं व्यापम घोटाले के उपरांत उसकी संरचना को ठीक करने हेतु श्री पिथोड़े को व्यापम का डायरेक्टर बनाया गया था।

पिथोड़े लेखक और विचारक भी हैं और इनकी कई मोटिवेशनल किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। शहर और गांव के सतत विकास के प्रति संवेदनशीलता रखने वाले पिथोड़े ने सीहोर कलेक्टर रहते हुए  देहदान करने का संकल्प भी लिया था। साथ ही साथ सहज और सरल स्वभाव के भी हैं।