गोरखपुर/बस्ती/वाराणसी/लखनऊ
पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल सूबे के कई जिलों में अंधड़ और बारिश ने कहर बरपाया। अलग-अलग घटनाओं में 17 की मौत हो गई। बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया व अवध में तीन-तीन, बलिया में दो, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक और लोगों की मौत हो गई।
आंधी की वजह से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं टीन शेड उड़ गए। कई जगह बिजली के खंभे गिर पड़े, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
सिद्धार्थनगर में आंधी की वजह से टिन शेड गिरने से मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में लगे बिहार के कटिहार के मजदूर रहीम (30) की मौत हो गई, जबकि शमीम और खुशबुल घायल हो गए।
जिले के शोहरतगढ़ के चोहट्टा गांव निवासी बृजभान यादव (30) खेत की ओर गए थे। तभी आंधी और बारिश आ गई। वापस लौटते समय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।