प्रिटी पेटल्स में बैसाखी सेलिब्रेशन

0
845

भोपाल। प्रीटी पेटल्स ग्रुप आफ फाउंडेशन स्कूल्स में, बैसाखी सेलिब्रेशन मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे परंपरागत पंजाबी वेश भूषा में आये एवं भंगड़ा किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्री. अंशिका केसवानी ने स्कूली बच्चों को बैसाखी का महत्व बताया। बच्चों ने ढोल नगाड़ो की धुन पर भंगड़ा किया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र विराज राज सोनी, समृद्धि मिश्रा, आराध्या, आलिजा, आर्या, अनन्या, युवराज, मीत जैन, सानवी, इनाया, इसिका अग्रवाल, कार्तिक जैन, अंकिता, अथर्व भूमिका, नमिता श्यान आदि उपस्थित थे।