जम्मू
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकी घेर लिए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।
पुलवामा जिले के संगम इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली कि संगम इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं। सूचना पर सेना की 55Rr, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेर लिया।
आतंकवादियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में अनंतनाग के एसएचओ भी गंभीर रूप से घायल हुए।