भारत-न्यूजीलैंड का मैच रद्द होने के बाद अमिताभ ने कहा – वर्ल्डकप इंडिया में शिफ्ट कर दो

0
581

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मजेदार अंदाज में अपनी बात रखते हैं। क्रिकेट के जबर्दस्त फैन होने के नाते वो इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 को करीब से फॉलो कर रहे हैं। यही वजह है कि जब गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मैच  बारिश के कारण रद्द हुआ तो उन्होंने ट्वीट के जरिए मजेदार रिएक्शन दिया। एक क्रिकेट फैन ने मैच रद्द होने के लिए आईसीसी पर निशाना साधा तो बिग बी ने फनी अंदाज में लिखा, “वर्ल्डकप 2019 टूर्नामेंट भारत में शिफ्ट कर दो…हमें बारिश की जरूरत है।”

अब तक तीन मैच हो चुके हैं रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले बारिश के चलते वर्ल्डकप के अब तक तीन मैच रद्द हो चुके हैं। 7 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच नहीं हो पाया तो वहीं 11 जून को बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच भी बरसात में धुल गया था। भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है, जो 16 जून (रविवार) को मेनचेस्टर में होगा।

आखिरी बार बदला में नजर आए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन आखिरी बार डायरेक्टर सुजोय घोष की फिल्म बदला में दिखाई दिए थे, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में झुंड, सई रा नरसिम्हा रेड्डी (तेलुगु, स्पेशल अपीयरेंस),  तेरा यार हूं मैं, ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सिताबो और चेहरे शामिल हैं।