मैनचेस्टर में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने

0
200

रविवार को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। 12वें वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें 7वीं बार भिड़ेंगी।

हालांकि इस मुकाबले से पहले सभी को इस बात की चिंता है कि मैच के समय मौसम कैसा रहेगा और क्या मैच रद्द तो नहीं होगा, ऐसे में आईए जानते हैं मौसम, पिच और दोनों टीमों की महत्वपूर्ण जानकारी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर का मौसम अच्छा रहेगा। हालांकि बारिश का अनुमान है मगर वो भी रात के वक्त हो सकती है। वरना 16-17 डिग्री तापमान के साथ हल्के बादल रह सकते हैं।

साथ ही हल्की-फुल्की धूप भी देखने को मिल सकती है। हवा की वजह से शुरू में तेज गेंदबाजों का अच्छी मदद मिल सकती है लेकिन संभलकर खेलने पर रन बन सकते हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 318 रन है। 1999 में इसी मैदान पर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी जिसमें भारत ने मैच जीता था। इंडिया ने यहां आखिरी मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। अब तक इस वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले रद्द हो चुके हैं जिसमें भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल था। हालांकि भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने की कम संभावना है लेकिन रद्द होने पर दोनों टीमों में 1-1 अंक बंट जाएंगे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 6 बार टकराई हैं जिनमें हर बार भारतीय टीम को ही जीत हासिल हुई है।
आगे पढ़ें