नहीं दिया एक हजार रुपए तो ले ली नवजात की जान

0
300

रायसेन। रिश्वत नहीं देने पर एक मां को अपने मासूम बच्चे की मौत अपनी आंखों से देखनी पड़ी। रायसेन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लड़का पैदा होने पर अस्पताल की सभी नर्सें 1-1 हजार रुपए की मांग कर रहीं थीं, लेकिन पीड़ित परिजनों ने एक हजार रुपए देने में असमर्थता जताई तो डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और नवजात की मौत हो गई।

उदयपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में महिला की डिलेवरी के बाद नवजात स्वस्थ्य पैदा हुआ। ड्यूटी पर मौजूद नर्स स्टाफ ने घरवालों से रुपयों की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने स्टाफ को 200 रुपए दिए, जिसे दाई और नर्स ने परिजनों के मुंह पर फेंककर कहा, भिखमंगे हो क्या? पूरे एक-एक हजार दो।

यदि नहीं दोगे तो हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी। तुम्हें रायसेन रेफर कर दिया जाएगा। स्टाफ जब कागजी कार्रवाई करने लगा तो परिजनों ने हाथ पैर जोड़े और माफी मांगी। परिजनों ने बताया कि स्टाफ द्वारा शिशु की कोई जांच नहीं की गई। दोपहर में बच्चे को बुखार आ गया तो उसे देखने कोई नहीं आया।

रात में बच्चे की हालत खराब होने के बाद, जब परिजनों ने नर्सों को सूचना दी तो उन्होंने अनसुनी कर दी। वहीं तबीयत खराब होने पर परिजन डॉक्टर को बुलाने उनके बंगले पर गए। लेकिन जब तक डॉक्टर इलाज के लिए आ पाते तब तक शिशु ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।