सूरत। कठुआ और उन्नाव गैंगरेप कांड पर देशभर में रोष के बीच सूरत से एक और भयावह घटना की खबर आई है। यहां एक 11 वर्षीय बच्ची की चोटों से भरी लाश मिली है। समाचार एजंसी एएनआई के अनुसार, बच्ची के निजी अंगों को भी नुकसान पहुंचा है। अनुमान है कि बच्ची को गला घोंटकर मारने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक यातनाएं दी गईं थीं क्योंकि उसके शरीर पर 1 दिन से लेकर 7 दिन पुराने घाव हैं।
बच्ची के साथ बलात्कार की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में सैम्पल्स लेकर जांच के लिए फोरेंसिक विभाग को भेज दिए गए हैं।
बच्ची की लाश 6 अप्रैल को सूरत के भेस्तन इलाके में मिली थी, मगर पुलिस अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारी केबी झाला ने कहा, 11 वर्षीय बच्ची का शव सुबह 6 के आसपास एक क्रिकेट ग्राउंड के पास की सड़क पर मिला था। वहां मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने इसकी जानकारी दीङ्घ हम लड़की की पहचान करने करने की कोशिश कर रहे हैं।
कठुआ और उन्नाव की घटनाओं पर जनाक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश शर्मसार हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों मामलों में न्याय होगा और दोषी बच नहीं पाएंगे। कठुआ के रसाना जंगल में घोड़ों को चराते समय आठ साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। एक सप्ताह बाद दुष्कर्म के बुरे हालात में उसका शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि उसे एक मंदिर में बंदी बनाकर रखा गया और नशीली दवा पिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और आखिर में उसकी हत्या कर दी गई।
वहीं, उन्नाव में एक 17 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया। उनका नाम केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर में दर्ज है। शनिवार को उन्हें 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़तिा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने 8 अप्रैल को खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की।