छोटी बड़ी बातें-4 की रिहर्सल अंतिम चरणों में

0
431

23 जून को रविन्द्र भवन में होगा नाटक

शशी कुमार केसवानी

TIO

अगर आप नाटकों के शौकीन है, एक्टिंग में रुचि रखते है या फिल्मों की समझ रखते है। या फिर फिल्में देखने का शौक रखते है तो आपको जरूर इस नाटक की रिहर्सल देखनी चाहिए थी। फिल्म अभिनेता व स्टेज आर्टिस्ट राजीव वर्मा जो इस नाटक के निर्देशक है। उनके निर्देशन का जादुई अंदाज देखना चाहिए था। नाटक को असल जिंदगी में उतारने का जो जज्बा राजीव जी में देखा वैसा जज्बा तो आजकल बड़े-बड़े फिल्मों के डायरेक्टर्स में नजर नहीं आता। बहुत छोटी-छोटी बातें जिस पर कम लोगों का ध्यान जाता है।

नाटक की रिहर्सल के दौरान मुझे देखने को मिली। आम तौर पर नाटकों की जो रिहर्सल होती है उसमें कोई दो-चार इंच आगे -पीछे खड़ा भी हो जाए तो उस पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता पर राजीव जी इन बातों पर इतना ध्यान देते है जिसकी हद नहीं। नाटक में काम करने वाले कलाकारों को डॉयलाग से लेकर बॉडीलेंग्वेज पर बहुत ध्यान देते है।

मैंने तो इस नाटक की अभी तक रिहर्सल ही देखी है तो कल्पना कर सकता हूं कि जिस दिन ये स्टेज पर खेला जाएगा उस दिन क्या कमाल का नाटक होगा। जहां कलाकारों पर इतनी दिल से मेहनत की गई हो वहां तो नाटक न होकर असल चीज दिखाई देगी। आप रिहर्सल न देख पाए कोई बात नहीं भोपाल में 23 तारीख को रवींद्र भवन में ये नाटक जरूर देखे और भोपाल के निर्देशक राजीव वर्मा की निर्देशन की बारीकियों पर भी ध्यान दे। इससे आपकी फिल्मों और नाटकों की समझ बढ़ेगी।