भाजपा और पीडीपी गठबंधन में पड़ी दरार

0
271

श्रीनगर। जम्मू के कठुआ गैंगरेप मामले में शनिवार को बीजेपी के 2 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद जम्मू कश्मीर में गठबंधन कर सरकार चला रहे बीजेपी और पीडीपी के बीच दरार और चौड़ी नजर आ रही है. सरकार को भले ही कोई खतरा न हो लेकिन पीडीपी के अंदर बीजेपी से नाराजगी से साफ दिख रही है।

इस मामले में अब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाइकोर्ट से एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर 90 दिन मे ट्रायल खत्म कर सजा देने की मांग की है. उधर इस्तीफा देने वाले मंत्रियों ने कहा है कि वे पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर कठुआ गए थे.

बीजेपी महासचिव राम माधव ने बीजेपी के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठजोड़ की सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कोटे के दोनों मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और मंत्री चंद्र प्रकाश के इस्तीफे सीएम महबूबा मुफ्ती को भेज दिए जाएंगे.

हालांकि राम माधव ने दोनों का बचाव करते हुए कहा कि वे हालात पर चर्चा करने के लिए रैली में गए थे. वहीं इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों का कहना है कि वो बड़े नेताओं के कहने पर 80 किलोमीटर का सफर करके कठुआ पहुंचे थे जहां पर हिंदू एकता मंच की ओर से रैली थी. गौरतलब है कि कठुआ में एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद वहां पर कुछ लोगों ने आरोपियों के समर्थन रैली निकाली थी जिसमें ये दोनों मंत्री भी पहुंचे थे.