मेकअप पर स्वरा भास्कर ने दिया करारा जबाव

0
354

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करके एक यूजर के निशाने पर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उसका जवाब दिया है। यूजर ने स्वरा भास्कर की मेकअप वाली तस्वीर को लेकर निशाना साधा था। इस तस्वीर में स्वरा भास्कर एक कागज लिए दिखाई देती हैं जिसमें घटना की निंदा करने वाले उनके विचार लिखे दिखाई देते हैं, लेकिन इस तस्वीर में अभिनेत्री मेकअप किए हुए भी दिखाई देती हैं।

एक्ट्रेस की इस तस्वीर को श्रुती सेठ नाम की यूजर ने रीट्वीट किया था, जिस पर चांदनी सेठिया नाम की यूजर ने एतराज जताया था। चांदनी ने लिखा- श्रुति कृपया क्या आप स्वरा से पूछेंगी कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे के बारे में बात करने के लिए मेकअप करने की क्या जरूरत थी मुझे लगा कि ये कलाकार रील और रियल लाइफ के बीच अंतर को जानते थे।ह्व इस पर स्वरा भास्कर ने बड़ी ही शालीनता से यूजर का जवाब दिया और मेकअप वाली अपनी तस्वीर की सच्चाई भी बयां की।

स्वरा भास्कर ने जवाब में लिखा-मेकअप की जरूरत इसलिए थी क्योंकि मैं शूट के बीच में थी चांदनी। आप जानती है कि वह चीज काम कहलाती है। लेकिन वह महत्वपूर्ण क्यों है क्या जो लोग मेकअप करते हैं, वे मुद्दे पर आवाज नहीं उठा सकते हैं क्या वे अपने विचार जाहिर करने का अधिकार नहीं रखते हैं आपको क्या परेशान कर रहा है बता दें कि इसी वर्ष जनवरी में कठुआ में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। घटना की निर्ममता की बात सामने आने के बाद से देश भर में लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और केस के आरोपियों को फांसी देने की मांग उठ रही है।