बच्चे के बाएं हाथ में था फ्रेक्चर, दाएं में चढ़ा दिया प्लास्टर

0
296

पटना 

बिहार में सरकारी अस्पतालों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, लेकिन बुधवार को जो वाकया हुआ उसने पूरे सिस्टम को ही सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरभंगा के सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित अस्पताल डीएमसीएच में ऐसी चिकित्सकीय लापरवाही सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। फ्रेक्चर होने पर अस्पताल में प्लास्टर चढवाने आए एक बच्चे के साथ ये घटना घटी है।

दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(DMCH) में फैजान के परिजन उसे इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। उसके बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। इलाज के दौरान अस्पताल ने भारी लापरवाही दिखाते हुए फैजान के बाएं हाथ में प्लास्टर चढ़ाने के बजाय दाएँ हाथ में चढ़ा दिया। घटना 25 जून की है।

फैजान की मां ने कहा कि ये अस्पताल प्रबंधन की बड़ी गलती है। अस्पताल ने हमें दवाई तक उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने मामले की जांच किए जाने की मांग की है।