World Cup 2019 में आज टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी

0
193

नई दिल्ली

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर गुरुवार को जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो उसका इरादा होगा कि मैच जीतकर वो सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करे। भारतीय टीम के बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन को भूलकर विंडीज के खिलाफ मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगे और सेमीफाइनल की राह पर तेजी से बढ़ने की कोशिश करेंगे।

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी अपने खेल से मुकाबले को भारत की झोली में डालने का माद्दा रखते हैं। आइए जानते हैं, कौन हैं वो टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस विश्व कप में शानदार लय में हैं। अब तक खेले चार मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी और 140 रन की शानदार पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ वो जरुर फेल हुए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाने में अहम साबित होंगे।