पति का अमानवीय चेहरा: पत्नी को खूब पीटा, फिर हाथ बांधकर लटका दिया

0
323

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में एक पति का अमानवीय चेहरा सामने आया है। उसने अपनी पत्नी को पहले पीटा और बाद में उसके हाथ बांधकर उसे लटका दिया। इतना ही नहीं पति ने इसका एक वीडियो बनाया और पत्नी के भाई को भेज दिया। पति ने ये धमकी भी दी कि अगर उसे 50 हजार रुपये नहीं मिले तो वो हर दिन उसे ऐसी यातनाएं देगा।

इस वीडियो को देखने के बाद जब महिला के परिवारवाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो वो वहां बेहोशी मिली जबकि पति समेत उसके परिवारवाले लापता थे। पुलिस ने पति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल रूचि की शादी लखीमपुर के अशोक के साथ 4 साल पहले हुई थी। शादी के बाद अशोक और उसके परिवार वालो ने रूचि के दहेज उत्पीड़न शुरू कर दिया। एक साल पहले रूचि ने एक बेटे को जन्म दिया। इस दौरान रूचि के इलाज पर पति का पैसा खर्च हुआ। पति अपनी पत्नी रूचि से मायके से पचास हजार लाने का दबाव बना रहा था। रूचि के मना करने पर बहशी पति ने रूचित को डन्डों से बुरी तरह पीटा ओर बेहोश होने पर उसके हाथ बांधकर उसे लटका दिया।