बीजापुर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतूल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल भी हुए हैं। इसके अलावा एक ग्रामीण महिला की मौत होने और एक स्कूली छात्रा के घायल होने की भी सूचना है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी को रवाना कर दिया गया है। यहां एरिया डोमिनेशन पर जवान निकले थे, इसी दौरान माओवादियों के एंबुश में जवान फंस गए। खबर लिखे जाने तक माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चलने की सूचना है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि की है।