नई दिल्ली
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के करीब 2.6 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व 200 हीरों से जड़े हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नीता अंबानी को सफेद पोशाक में और हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग के साथ नजर आ रही है। बॉलीवुड की डीवा करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान भी तस्वीर में उनके साथ हैं।
क्रिस्टीज डॉट कॉम के अनुसार हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग को ‘हैंड बैग्स में होली ग्रैल’ माना जाता है। इसके 18-कैरेट-गोल्ड हार्डवेयर पर 240 से अधिक हीरे जड़े हैं।