वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास

0
287

विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारत का आखिरी मैच संभवत: टीम इंडिया की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी मैच हो सकता है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। भारत ने मंगलवार रात बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल भी जीतती है तो यह धोनी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यादगार विदाई होगी।

आगे खेलने की संभावना कम
नाम गुप्त रखने की शर्त पर एजेंसी से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “आप धोनी के बारे में कुछ कह नहीं सकते लेकिन लगता नहीं है कि इस विश्व कप के बाद वो टीम इंडिया की जर्सी में खेलेंगे। यहां ये भी याद रखना होगा कि धोनी ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक लिया था। इसलिए, उनके बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना कठिन है।”

टी20 वर्ल्ड कप पर नजर
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल अक्टूबर तक है। अगले साल टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया में बदलाव का सिलसिला इसके पहले ही शुरू हो जाएगा। इसकी वजह ये है कि नई चयन समिति नए खिलाड़िओं को परखने के लिए पर्याप्त समय चाहेगी। हालांकि, धोनी के संन्यास का मसला बहुत संवेदनशील विषय है, इसलिए इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर बात करने को तैयार नहीं है। वो भी ऐसे वक्त जबकि टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

सचिन और सौरव ने उठाए हैं सवाल
विश्व कप के 7 मैच में धोनी ने 93 के स्ट्राइक रेट से कुल 223 रन बनाए हैं। हालांकि, स्ट्राइक रोटेट करने और बड़े शॉट खेलने की उनकी क्षमता पर अब सवाल उठने लगे हैं। सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली ने भी धोनी के खेल को लेकर खुशी जाहिर नहीं की है। टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “टीम प्रबंधन को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही धोनी पर फैसला लेना चाहिए था। हालंकि, फिर ये तय किया गया कि उन्हें इस विश्व कप तक खिलाया जाए। अब हम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। लिहाजा, औसत प्रदर्शन के बावजूद माही का बचाव किया जा रहा है। धोनी से कोई नहीं पूछ सकता कि वो कब संन्यास लेंगे लेकिन विश्व कप के बाद हालात बिल्कुल अलग होंगे।”

 

वनडे टी20 टेस्ट
मैच 348 98 90
रन 10723 1617 4876
औसत 50.58 37.60 38.09
अर्धशतक/शतक 72/10 2/0 33/6
कैच 317 57 256
स्टम्पिंग 122 34 38