अपने ‘सिली मोमेंट्स’ को कैद कर रहे विराट और अनुष्का

0
278

लंदन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के साथ मैच के पहले अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का के साथ खास पल बिताए। अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हुई तस्वीर के कैप्शन में विराट ने ‘मिस्टर और मिसेज’ लिखा था।

तस्वीर में दोनों एक टेबल के दो किनारे पर खड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर ‘मिस्टर’, ‘मिसेज’ लिखा हुआ फ्रेम रखा था। अनुष्का ‘मिसेज’ फ्रेम के साथ जहां खुश नजर आई, वहीं विराट बनावटी हंसी के साथ कैजुअल पोज दे रहे हैं।

वहीं अनुष्का द्वारा साझा किए गए तस्वीर में दोनों प्यारे लग रहे हैं। इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है, “सील दी सिली मोमेंट्स”। दोनों ने सफेद स्नीकर पहन रखे हैं।