Budget 2019: लाल ब्रीफकेस में नहीं इस बार मखमली लाल कपड़े में बजट लपेटकर लाईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

0
371

खास बातें

  • बड़ा लक्ष्य: पांच साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना।
  • बड़ी चुनौती: पांच साल विकास दर लगातार आठ फीसदी रखना।
  • आर्थिक सर्वे में व्यक्त अनुमान: जीडीपी 7 फीसदी और राजकोषीय घाटा 5.8 फीसदी।

नई दिल्ली

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सुबह 11 बजे संसद में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। इससे पहले एक फरवरी को पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। बजट से आम से लेकर खास को काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ ही आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है।

राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिए कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से टैक्स लगाया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिये महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में पांच लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गई थी।

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस मौके के गवाह बनने के लिए उनके माता-पिता सावित्री और नारायण सीतारमण संसद भवन पहुंच गए हैं।
  • बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में वित्त मंत्री देश का आम बजट पेश करेंगी।
  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर संसद भवन पहुंच गए हैं। कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। जिसके बाद आम बजट पेश होगा।
  • परंपरा के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
    मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने वित्तमंत्री द्वारा ब्रीफकेस की बजाए लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज रखने पर कहा, ‘यह भारतीय परंपरा है। यह दिखाता है कि हम पश्चिमी विचारों की गुलामी से मुक्त हो चुके हैं। यह बजट नहीं बल्कि बही खाता है।’
  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यम और दूसरे अधिकारी वित्त मंत्रालय के बाहर नजर आए। सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी।
  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी।
  • वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट पेश होने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोकसभा में सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।