Union Budget 2019 LIVE : वित्त मंत्री संसद में पढ़ रही हैं बजट भाषण, पढ़ें इसकी बड़ी बातें

0
401
  • यूनियन बजट के साथ-साथ आज रेल बजट भी पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ही इसे पेश करेंगी। 2017 में रेल बजट को आम बजट में शामिल किया गया था। इससे पहले रेल मंत्री आम बजट से एक दिन पहले रेलवे बजट संसद में पेश करते थे।
  • 49 साल बाद आज बजट की कमान महिला के हाथ, इससे पहले 28 फरवरी 1970 को इंदिरा गांधी को यह मौका मिला था
  • मोदी सरकार 2.0 आज अपना पहला बजट पेश करेगी। यह बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में पेश किया जाएगा

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण आम बजट आज संसद में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 बजे लोकसभा के पटल पर आने वाले वित्त वर्ष के लिए सरकार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री आम बजट में सुधारों की दिशा में कदम उठाते हुए बचत, निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उपायों का एलान कर सकती हैं। साथ ही वह रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई और खासकर नई कंपनियों को प्रोत्साहन और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बजटीय प्रावधान भी कर सकती हैं।

हमने अपने नागरिकों की आशा, विश्वास और आकांक्षा के दम पर पिछले पांच वर्षों में देश की जीडीपी में 1 लाख करोड़ रुपये जोड़ेः वित्त मंत्री

देश के विकास के लिए 10 दृष्टिकोण की चर्चा करते हुए सीतारमण ने फिजिकल-सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक और मेक इन इंडिया से लेकर ब्लू इकॉनमी तक की चर्चा की।

यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के विकास का नजरिया है और आगे भी रहेगा- ‘मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक’

बजट को कैबिनेट की मंजूरी
संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक चल रही है। इस बैठक में बजट प्रस्तावों को केद्रीय मंत्रीमंडल की मंजूरी मिलेगी उसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा एवं लोकसभा, में बहस होगी जिसके बाद इसे संसद की भी मंजूरी दी जाएगी। बजट की कॉपियां संसद भवन में लाई जा चुकी हैं।

ब्रिफकेस में बजट नहीं, लाल कपड़े में आया बहीखाता
देश की पहली पूर्णकालिक पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी कोर टीम के साथ फोटो खिंचवाई लेकिन इसबार उनके हाथ में लाल रंग का ब्रीफकेस की जगह लाल रंग का मखमली पैकेट था। निर्मला ने अभी तक चली आ रही प्रथा को पूरी तरह बदल दिया। इसे बजट नहीं बल्कि बहीखाता कहा गया।

  • संसद में निर्मला सीतारमण ने सुनाया शेर, कहा- गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए गए।
  • पिछले पांच सालों में हमने दिवालिया कानून जैसे सुधार देखे हैं।
  • हम लालफीताशाही को और कम करेंगे। कारोबारी माहौल को और बेहतर करेंगे।
  • यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चराग जलता है
  • वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लक्ष्य की बात की।- वित्त मंत्री ने सदन में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है।

किसानों को मिल सकता है ब्याज मुक्त ऋण

वित्त मंत्री बजट में देश के किसानों के लिए भी घोषणाएं कर सकती हैं। किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही मोदी सरकार इस बजट में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने की घोषणा कर सकती है। साथ ही क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाकर इसमें मछुआरों, पशुपालकों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए सिंचाई परियोजनाओं को लिए आवंटन बढ़ सकता है।

पैतृक संपत्ति पर लग सकता है टैक्स

केंद्र सरकार इस बार के बजट में एक धमाकेदार फैसला कर सकती है। विरासत की संपत्ति की संपत्ति एक बार फिर कर (इनहेरिटेंस टैक्स) के दायरे में लाई जा सकती है। इन दिनों वित्त मंत्रलय के गलियारे में इसकी काफी चर्चा है। इनहेरिटेंस टैक्स का प्रावधान 1985 में खत्म कर दिया गया था। लेकिन, अब सरकार बजट में इसकी घोषणा कर सकती है।

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर हो सकता विजन

गुरुवार को लोकसभा में पेश हुए आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया था। बजट में “न्यू इंडिया” के खाका के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पांच लाख करोड़ डॉलर (वर्तमान भाव पर 375 लाख करो़ड़ रुपए) तक पहुंचाने का रोडमैप भी होगा। वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 2.75 लाख करोड़ डॉलर है।