मुंबई
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान न केवल ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने को-स्टार्स और दोस्तों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया उनका दिल बहुत बड़ा है। सलमान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर काफी काम पूरा हो चुका है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान के साथ ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में काम करने वाले ऐक्टर दद्दी पांडे को हार्ट अटैक हुआ। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि यह घटना फिल्म के सेट पर नहीं हुई।
जैसे ही सलमान खान को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत दद्दी पांडे की देखभाल करने के लिए अपनी टीम के मेंबर को भेजा। दद्दी पांडे को गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।
सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल के होने के बाद भी दद्दी पांडे की हेल्थ के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अपने फाउंडेशन के मेंबर से कहा कि दद्दी पांडे की हेल्थ के बारे में जानकारी करते रहें।
बता दें कि ‘दबंग 3’ प्रभुदेवा की फिल्म है। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी हैं। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने को तैयार है।