नई दिल्ली
बजट भाषण के साथ लाल निशान पर आ गया मार्केट। सेंसेक्स 13.95 अंकों की गिरावट के साथ 39,894.1 पर कारोबार कर रहा है। बजट से पहले सेंसेक्स 119.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40,027.21 पर खुला। आज 5 जुलाई शुक्रवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ हर निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 103.34 अंकों की बढ़त के साथ 40,011.40 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 25 अंकों की तेजी के साथ 11,972.35 के लेवल पर कारोबार कर रह है।
मोदी सरकार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता वापिस लौटी है, इसलिए लोगों को इस बार बजट से बहुत उम्मीदें हैं। आम लोगों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार आए और इंडस्ट्री का चक्का तेजी से घूमे। ताकि, नौकरियों के मौके और उपभोग बढ़े।
बजट से एक दिन पहले कल मार्केट बढ़त के साथ हर निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39,908.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,946.75 के स्तर पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले