TIO, भोपाल
स्मार्ट स्कूल जूनियर का आज विधायक कृष्णा गौर ने उद्घाटन किया। यह स्कूल भोपाल में पहला डिजिटल स्कूल है जिसमें डिजिटल के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा। स्मार्ट स्कूल जूनियर गरीब नवाज हाउस नंबर 9 के पास अभिनव होटल होशंगाबाद रोड भोपाल के पास स्थित है। इस स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रीता सिंह चौहान है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूल में डिजिटल सामग्री, गतिविधियों और पुस्तकों द्वारा तीन माध्यमों से अध्यापन करते हैं। जिससे बच्चों को स्मार्ट स्कूल दे सके।
