प्रभुदेवा के गाने में डांस करते नजर आए सलमान

0
221

मुंबई

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ पर काम कर रहे हैं, जिसे बना रहे हैं प्रभु देवा। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो नजर आ रहा है, जिसमें सलमान प्रभु देवा से डांस सीखते नजर आ रहे हैं।

‘दबंग 3’ में साउथ इंडियन स्टार सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे, जबकि सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान अपने पुराने रोल रज्जो और मक्खनचंद पांडे के रूप में नजर आएंगे। सलमान अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तरह के विडियो पोस्ट कर अपने फैन्स को गुदगुदाते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें सलमान खान के अलावा सुदीप और प्रड्यूसर साजिद नाडियडवाला भी डांस गुरु प्रभु देवा से डांस सीखते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में सभी फेमस सॉन्ग ‘उर्वशी’ पर अपने पैर हिलाते हुए मजेदार एक्सप्रेशंस देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को सलमान ने पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा है, ‘डांस मास्टर प्रभु देवा से डांस क्लास लेते हुए।’