खनन घोटाले में डीएम पर सीबीआई का शिकंजा

0
168

लखनऊ

खनन घोटाले में बी चंद्रकला के बाद सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है। सीबीआई की टीम ने अभय सिंह के घर पर छापेमारी की। उन पर फतेहपुर के डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने उनसे मामले में पूछताछ भी की।

बता दें कि इसके पहले खनन घोटालों से जुड़े हुए मामले पर ही आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।