बंगलूरू
कर्नाटक के युवा कांग्रेस नेता ने 10 बागी विधायकों द्वारा उनके इस्तीफे की स्वीकृति के लिए दायर किए गए मामले में उच्चतम न्यायालय से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी जो बागी विधायकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्होंने कहा, ‘हम अदालत से अपने आदेश को लागू करने के लिए कहेंगे ताकि स्पीकर जल्द से जल्द निर्णय लें। जब सभी विधायक उनके सामने पेश हुए, हलफनामा दिया और उच्चतम न्यायालय पहुंचे हैं कि वह इस्तीफा देना चाहते हैं तो उन्हें आगे किस सत्यापन की आवश्यकता है मुझे समझ में नहीं आता है।’
कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता जारी है। शुक्रवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। भाजपा ने विधायकों के इस्तीफों पर कहा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। अब गेंद स्पीकर के पाले में है और उन्हें विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करना है। गुरुवार को बागी विधायकों की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई की। जिसमें अदालत ने सभी विधायकों को शाम के छह बजे स्पीकर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कहा था। वहीं स्पीकर ने इस्तीफों पर फैसला लेने के लिए अदालत से समय मांगा था जिसपर आज सुनवाई होनी है।
फ्लोर टेस्ट चाहते हैं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी
कुल मिलाकर तस्वीर ये है कि राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी फ्लोर फ्लोर टेस्ट चाहते हैं। स्पीकर रमेश भी इसके पक्ष में हैं। फ्लोर टेस्ट से ही विधानसभा सभा का रुख तय होना संविधान सम्मत है। रणनीतिकारों को लग रहा है कि तब तक सब ठीक हो जाएगा। भाजपा और येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट से बचना चाह रहे हैं।
जेडीएस के मंत्री-भाजपा नेताओं के बीच मुलाकात
मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेहद करीबी मंत्री ने गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। हालांकि, दोनों ही पक्षों का कहना है कि इस मुलाकात में कुछ खास नहीं है, लेकिन इसने अटकलों का बाजार जरूर गर्म कर दिया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया है।
तीन विधायकों को दिया मिलने का समय
कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने पांच में से तीन विधायकों को आज शाम चीर बजे मिलने का समय दिया है। इन विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में थे।