नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नतीजों की घोषणा की गई है। परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों को इस परिणाम का इंतजार था। रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम जारी होने की संभावित तारीख 15 जुलाई 2019 बताई जा रही थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं या नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
मुख्य जानकारी-
- एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून की परीक्षा का आयोजन 20 व 21 जून और फिर 24 से 26 जून 2019 तक किया गया था।
- परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी।
- पहला सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था।
- वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चली थी।
- इस बार अभ्यर्थियों को पेपर 1 और पेपर 2 के बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया गया था।
- दोनो पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिला था।
NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
अपना परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
NTA NET जून 2019 परीक्षा की फाइनल आंसर-की देखने के लिए यहां क्लिक करें।