वाशिंगटन
भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर(MD) को वर्ल्ड बैंक का नया एमडी और सीएफओ नियुक्त किया गया है। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। उन्हें वर्ल्ड बैंक में रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालना होगी और प्रेसिडेंट को रिपोर्ट करना होगा।
अंशुला कांत को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि ‘मैं अंशुला कांत को वर्ल्ड बैंक की एमडी और सीएफओ बनाने पर बहुत खुश हूं। अंशुला को फाइनेंस, बैंकिंग क्षेत्र का 35 साल का गहरा अनुभव है। इतना ही नहीं वे एसबीआई में तकनीक का इस्तेमाल भी बेहतर तरीके से करना दिखा चुकी हैं।’
मालपास ने कहा कहा अंशुला कांत को बतौर एमडी एवं सीएफओ वित्तीय प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाना होगी। गौरतलब है कि अंशुला कांत SBI में विभिन्न पदों पर रहते हुए 38 अरब डॉलर के राजस्व और कुल 500 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों का मैनेजटमेंट किया।