औरंगाबाद
एटीएम लूटने की मंशा से आए एक गैंग की कोशिशों को 73 साल के एक बुजुर्ग ने फेल कर दिया। बुजुर्ग शख्स ने आरोपियों पर पत्थर बरसाए, बदले में वह खुद भी घायल हो गए लेकिन लूट की कोशिश पर पानी फेर दिया। घटना रविवार तड़के की है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पड़ेगांव इलाके स्थित मिसबाह कॉलोनी में एक नैशनल बैंक के एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे और मशीन की सुरक्षा के लिए उस समय वहां कोई गार्ड मौजूद नहीं था।
कैंट एरिया में स्थित एटीएम को गैस कटर का इस्तेमाल करके एटीएम लगभग काट लिया था लेकिन 73 साल के शेख समद अहमद की नजर उन पर पड़ी तो वे सभी भाग निकले। शेख अहमद खुद एक पास की इमारत में वॉचमैन के रूप में काम करते हैं और पैनल में खटपट की आवाज सुनकर जग गए जो मशीन काटने के बाद जमीन पर गिर गया था। शेख गैलरी की ओर गए जहां उन्होंने देखा कि एटीएम मशीन को कुछ लोग काटकर खोलने की कोशिश कर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी
अहमद ने तुरंत 100 नंबर मिलाया लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। उम्मीद न खोते हुए उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया लेकिन यह भी काम नहीं आया। आखिरकार साहस जुटाते हुए, बुजुर्ग शख्स ने लुटेरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिसके बदले में लुटेरों ने भी जवाब में उनके ऊपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और वहां से भाग गए।
कैंट पुलिस के रेकॉर्ड के मुताबिक, घटना तड़के पौने चार बजे की है और आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएम में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गैस कटर से मशीन काटकर निकालते हुए दिख रहे हैं। पुलिस को घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब आरोपी वहां से भाग गए और इलाके में घूम रही पुलिस पट्रोलिंग टीम को अहमद ने रोककर घटनाा की जानकारी दी।